Monday, March 22, 2021

NEW AMENDED m v ACT 2019


swamifreelegaladvice@gmail.com

मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत प्रावधान


 • 1 सितंबर 2019 को एक संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू हुआ।


 नए कानून ने कई गैरकानूनी उल्लंघनों और दो और चार पहिया वाहनों के मालिकों द्वारा अपने गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के कारण कई यातायात उल्लंघन और ड्राइविंग / सवारी की गलतियों के खिलाफ दंड बढ़ाया है।


मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं (MV Act 2020) – नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत अपराध (Offences Motor Vehicle Act 2019) ड्राइविंग त्रुटियों के लिए दंड में काफी वृद्धि हुई है, खासकर यदि आप नशे में ड्राइविंग जैसे अन्य गंभीर अपराधों पर दण्ड (Fine) निम्न प्रकार से है।


No comments:

Post a Comment